शराब पीकर दुकान में तोडफोड़, दुकानदार को पीट दिया

करैरा। जिले के करैरा के तहत आने वाले खेराघाट पर दुकान करने वाले एक दुकानदार की शराबियों ने मिलकर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने शिकायत में इरशाद पुत्र बदर मोहम्मद ने बताया कि वह खेराघाट पर दुकान करता है। बीते रोज हरि कुशवाह, राजू कुशवाह व भागचंद कुशवाह निवासी लंगूरी उसकी दुकान पर आए। सभी युवक शराब पिए हुए थे एवं दुकान पर आकर गाली-गलौंज करने लगे। जब इरशाद ने उन्हें गाली देने से मना किया तो सभी एक एक राय होकर उसकी मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मामले में पुलिस ने इरशाद की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।