करैरा। जनपद पंचायत करैरा में मंगलवार को उस समय सनाका खिच गया जब एक महिला जनपद सदस्य ने कार्यालय में मौजूद सीईओ पर चप्पल फेंककर मार दी। बकौल सीईओ रविकांत गोस्वामी जब वे कार्यालय में सरपंच और सचिवों की बैठक ले रहे थे उसी दौरान महिला सदस्य कुसुमा आदिवासी कार्यालय में दाखिल हुईं और अभद्रता करनी शुरु कर दी। इसी दौरान चप्पल फेंककर मारी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। बाद में सीईओ थाने पहुंचे और आवेदन देकर जनपद सदस्य के विरुद्ध केस दर्ज करवाया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
मानदेय मांगने गई तो दी जातिसूचक गालियां: कुसमा
इधर जनपद सदस्य कुसमा आदिवासी का कहना है कि आज जब वे कार्यालय में सीईओ से अपने मानदेय भुगतान के संबंध में बात करने गईं तो सीईओ गोस्वामी भडक़ गए और जातिसूचक और सभी के सामने बेइज्जत किया। बाद में जनपद सदस्य भी थाने गईं जहां सीईओ के विरुद्ध केस दर्ज करने की बात कही। पुलिस ने लिखित में आवेदन मांगा तो महिला सदस्य का कहना था कि वह पढ़ी लिखी नहीं है इसलिए आवेदन कैसे देंगी।
इनका कहना है-
जनपद कार्यालय में आज के घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्ष थाने आए थे, जिसके बाद सीईओ के आवेदन के आधार पर चप्पल फेंकने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर जनपद सदस्य कुसमा आदिवासी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष की बात भी सुनी है और विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।
बद्री प्रसाद तिवारी, एसडीओपी करैरा।
Social Plugin