अपनी जमीन को न बेच सकते न ही खरीद सकते, ग्रामीणो ने कहा बंद करो

करैरा। पिछले 25 सालों से सौन चिरैया अभ्यारण का दंश झेल रहे करैरा विधानसभा के 32 गांव के लोग अपनी संपत्ति के मालिक होने के बाद भी न जमीन खरीद सकते है न बेच सकते। इसको समाप्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री ग्वालियर सांसद नरेंद्रसिंह तोमर से करैरा के पूर्व विधायक किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीरसिंह रावत के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित निवास पर मिले और जन समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले जिसमें प्रमुख रुप से करैरा विधानसभा में सोन चिरैया अभ्यारण की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। 

चर्चा के दौरान नरेंद्रसिंह तोमर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र कुछ दिनों में करैरा विधानसभा में सोन चिरैया अभ्यारण समाप्त किया जाएगा। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीरसिंह रावत, करैरा मंडल के मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी, किसान मोर्चा की प्रदेश महामंत्री  विनोद जादौन, भाजापा जिला शिवपुरी के महामंत्री जगरामसिंह यादव, क्षेत्रीय जिला पंचायत शशि बाला हरिशंकर परिहार ने मंत्री से मुलाकात कर शीघ्र अति शीघ्र करैरा विधानसभा में सोन चिरैया अभ्यारण समाप्त करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।