
इस दौरान उपस्थित बहिनों एवं भाईयों द्वारा हवन किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का संकल्प लिया गया ताकि देश के स्वावलंबी, आत्मनिर्भर और आत्मगौरव प्राप्त के लए परम वैभवशाली बनाने के लिए अग्रसर हो।
योग, आयुर्वेद, वैदिक संस्कृति की प्रथम कोटि की संस्था पतंजलि योग तथा भारत स्वाभिमान के साथ जुडक़र जो हम सबको सेवा करने का सौभाग्य परमात्मा ने दिया है सेवा के द्वारा आगे बढ़ते रहेंगें। उक्त कार्यक्रम में राज्य कार्यकारिणी सदस्य विजय रावत, योग शिक्षक मीना शीतल, अनीता मिश्रा, नमिता गोयल, मधु गौड़, सुनीता अग्रवाल आदि बहिनें मौजूद रहीं।
Social Plugin