आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और कोटवारों का विशाल जंगी प्रदर्शन 22 को

शिवपुरी। 22 जनवरी को रूप में जिले की मिनी आंगनवाडी कार्यकता एवं सहायकाओं तथा ग्राम रक्षक कोटवारों का एक विशाल प्रदर्शन 22 जनवरी को शिवपुरी में किया जा रहा है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं चंन्द्रशेखर शर्मा बाबूजी ने बताया है कि शिवपुरी जिले में आंगनवाडी कार्यकता एवं कोटवारों को शासन द्वारा एक बन्धुआ मजदूर के रूप में लगा रखा है  प्रदेश के बल्लभ भवन में कार्यरत मुख्य सचिव एवं सचिवों का वेतनमान 2 लाख से लेकर ढाई लाख रू. है। और हमारी बाल बच्चों की देखभाल करने वाली आंगनवाडी कार्यकताओं का वेतनमान 5000 और दो हजार रू. है। इनके वेतनमान में जमीन आसमान का अंतर है। 

कर्मचारी कांग्रेस संरक्षक ओमप्रकाश जोली एवं वीरेन्द्र सिंह कुशवाह जी ने बताया है कि 22 जनवरी को आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं रक्षक कोटवार एक रैली के रूप में 40 नं कोठी पुरानी शिवपुरी से प्रात: 11 बजे होकर पुरानी शिवपुरी गुरूद्वारा से माधव चौक, कोर्ट रोड होते हुए कलेक्टेऊट पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपेगें। कर्मचारी कांग्रेस के अतर सिंह धानुक, हरिश शाक्य, आपाक खांन ने कहा कि 2 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा जायेगा जिसमें ग्राम रक्षक कोटवारों को नियमित कर चतुर्थ कर्मचारी का दर्जा दिया जावें। 

आंगनवाडी कार्यकता एवं मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायकाओं को भी कार्य व्यवस्था के आधार पर नियमित करकर तृतीय श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाये तथा नियमित वेतनमान के साथ साथ सेवा निवृत्ति आयु 60 वर्ष के स्थान 65 वर्ष किया जायें। आदि मांगों का ज्ञापन कर्मचारी कांग्रेस के नेतृत्व में 22 जनवरी को ज्ञापन सौपा जायेगा ज्ञापन को सफल बनाने की अपील की है।

जिसमें राजेन्द्र पिपलौदा , चन्द्रशेखर शर्मा, ओमप्रकाश जोली , राजू गर्ग, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह , रूपकिशोर सिंह भदौरिया, संतोष रजक, रमेश सैन, निर्मला भदौरिया, रघुवीर सिंह परिहार, अरविन्द्र सरैया,राजीव बाथम, उषा शर्मा, पहलाद शर्मा, विजराल मगोगिया, यशोधा वाई , रामजीलाल पावार, विमला प्रजापति , रेन्नू गुर्जर, हरवीर सिंह यादव, भानू कोली, लक्ष्मी जाटव, रूवीना खान, सरला आदिवासी, हुक्म सिंह परिहार ,रविन्द्र तोमर, जहीद खांन ,अरविन्द्र खान , सफीक खांन, ओमप्रकाश जाटव, बालाप्रसादशर्मा, दौलत बाथम ,रामपाल जाटव, दीपक जाटव, श्यमा सेंगर ,महेश बघेल राकेश डागोंर ,श्यमा सेंगर आदि उपस्थित थे।