ठगी: लोन दिलाने के नाम पर ठगे 2 लाख,महिला सहित 2 पर मामला दर्ज

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को बैंक से रोजगार हेतु लोन दिलाने का झांसा देकर दो आरोपियों ने उससे 2 लाख रूपए ठग लिए। आरोपियों में एक महिला पिस्ता परिहार पत्नि गुलाब परिहार निवासी लालमाटी और दूसरा देवकीनंदन शर्मा पुत्र मनीराम शर्मा हाल निवासी बैंक कॉलोनी और निवासी बमरा थाना पोहरी शामिल हैं। पुलिस ने फरियादी महिला रचना पत्नि नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी बैंक कॉलोन की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। 

फरियादी महिला रचना शर्मा ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उसे रोजगार के लिए दुकान संचालन हेतु लोन की आवश्यकता थी। इस पर दोनों आरोपियों ने उसे भरौसा दिलाया कि वह बैंक से 20 लाख रूपए का लोन दिलवा देंगे, लेकिन इसके लिए उसे 2 लाख रूपए की राशि देनी होगी। 

आरोपियों की बातों पर विश्वास कर महिला ने उन्हें 2 लाख रूपए दे दिए, लेकिन जब लोन मंजूर नहीं हुआ तो वह कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामला दर्ज हो जाने की भनक पाकर दोनों आरोपी भाग खड़े हुए।