शिवपुरी। जिले के दौरे पर आए मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सेन समाज ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सेन समाज ने मांग की है कि उन्हें भी हरिजन वर्ग में शामिल किया जाए। ज्ञापन में सेन समाज ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। साथ ही उन्हें योग्यता प्रमाण भी दिलवाए जाएं जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। इसलिए उनकी जाति को हरिजन में शामिल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में रवि सेन, सुमत सेन, गौतम सेन, प्रदीप सेन, धर्मेन्द्र सेन, पुनीत सेन, राकेश सेन, प्रकाश सेन आदि शामिल थे।
Social Plugin