शराबबंदी: 19 गांव के लोगों ने लिया शराब छोडऩे का संकल्प

कोलारस। जिले की कोलारस तहसील के राई गांव में यादव समाज की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि अध्यक्ष यादव समाज व जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संघ कल्याण सिंह बंटी यादव थे। जिन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ नशा मुक्त अभियान चलाया और इस अभियान को सफल बनाने अनेकों गांवों का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने कोलारस क्षेत्र के 19 गांव के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठकर उन्हें शराबबंदी का संकल्प दिलवाया। 

उनके साथ इस दौरान उपाध्यक्ष यादव समाज किशन यादव, महासचिव जयकिशन यादव, अजमेर यादव, बलवीर यादव, अवतार यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। इसके अलावा जिन 19 गांव के ग्रामीणों ने शराब से दूर रहने का संकल्प लिया उसमें ग्राम बल्हेरा, सिरनोदा, टोडा, कूहड़ा, कांकर, बैतरी, गुड़ा, सनवाड़ा, पहाड़ा, कुम्हारौहा, कोटनाका, श्रीपुरा, गाँजन, पडोरा डांग, सरनपुर, हनोतिया, नयापुरा, बडेरा, विची आदि शमिल है। 

इस शराबबंदी अभियान में समस्त गांव के ग्रामीणजन व वरिष्ठ लोग उपस्थित थे जिन्होंने हाथ उठाकर इस शराबबंदी का समर्थन किया और इसे अभियान को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया। यह अभियान निरंतर आगे भी जारी रहेगा ताकि अन्य समाज बन्धुओं को भी शराब के सेवन से रोका जा सके और प्रभाव एवं कारण बताए जाकर उन्हें नशा से दूर रहने के कई तरीकों को बताया जाएगा।