खेत में पानी देने ट्रांसफार्मर में जोड़ लेता था तार, मना किया तो महिला को मारे पत्थर

पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम खरवाया में गांव के रहने वाले युवक ने पत्थरों से हमला बोल दिया। घटना में महिला घायल हो गई जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। महिला विमलेश पत्नी संतोष जाटव निवासी खरवाया ने पुलिस को शिकायत में बताया कि गांव का रहने वाला युवक लोहिया रोज खेत में पानी देने के लिए ट्रांसफार्मर में से तार जोड़ लेता था। 

जिस कारण लाइट का बोल्टेज कम हो जाता और परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार लोहिया को ट्रांसफार्मर में से तार तोडऩे को मना किया लेकिन वह नहीं माना और रोज इसी तरह तार जोडक़र खेत में पानी देता था। लेकिन जब महिला सहित आसपास रहने वाले लोग कम वोल्टेज की समस्या से परेशान होने लगे तो वह लोहिया के पास गए और ट्रांसफार्मर में से तार जोडऩे के लिए मना किया।

जिस पर वह गांव वालों से विवाद करने लगा। इसी बीच पास में ही रहने वाली महिला  विमलेश के साथ गाली-गलौज करने लगा और उस पर पत्थर से हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गई।