शिवपुरी। शहरी क्षेत्र शिवपुरी में करोदी यूपीएचसी व जवाहर कॉलोनी पीएचसी पर पदस्थ एएनएम मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में पहुंची। यहां उन्होंने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर बताया कि हमारी ड्यूटी फील्ड में होने पर यूपीएचसी हस्ताक्षर शाम को 4 बजे तक करना संभव है परंतु कोई विजिट होती है तो ड्यूटी पर होते हुए भी अनुपस्थिति डल जाती है।
जबकि ऑनलाइन टीकाकरण रिपोर्टिंग रोज होती है और हमारी सेलरी भी काट दी जाती हैं। साथ ही जब जरूरी काम से छुट्टी लेने जाते हैं तो हमारी एमओ छुट्टी नहीं देते हैं। हम परेशान है जल्द से जल्द कोई कार्रवाई की जाए और आदेश दिए जाएं कि सैलरी न काटी जाए।