शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के साथ रात्रि 10 बजे आरोपियों ने मिलकर उसे घेर लिया और मारपीट कर दी बाद में उसे जान से मारने की धमकी देकर पुलिस में मामला पंजीबद्ध करा दिया। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में फरियादी राजू पुत्र नत्थू खटीक उम्र 35 वर्ष निवासी पदम सिंह का मकान लालमाटी शिवपुरी ने बताया कि उसका मकान मालिका पदम सिंह के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस विवाद में फरियादी राजू के साथ मकान मालिक पदम सिंह व उसके परिजन महिला सोनम खटीक ने मिलकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले की शिकायत फरियादी राजू खटीक ने पुलिस थाना कोतवाली में की और पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 294,323,506,34 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
