प्रशासन की शह पर किसानों के साथ अन्याय: पारम सिंह रावत

शिवपुरी। सूखे को देखते हुए बोरिंग मशीन के उपयोग पर बैन लगाने के निर्णय पर जनपद अध्यक्ष पारम रावत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे किसानों के साथ अन्याय निरूपित किया है। श्री रावत का आरोप है कि प्रशासन ने आंखें बंद कर ली हैं और किसानों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। एक तरफ प्रशासन ने बोरिंग मशीन के उपयोग पर बेन लगा दिया है। 

वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के लोगों द्वारा ही प्रायवेट मशीन वालों से सांठ-गांठ कर उन्हें खुली छूट दे रखी है। प्रायवेट मशीनों के एजेंटों द्वारा किसानों से 10 हजार रूपए से लेकर 20 हजार रूपए तक की अवैध वसूली की जा रही है। किसानों की आवाज नक्कारखाने में तूती की तरह सुनाई दे रही है। प्रशासन के प्रति बोरिंग मशीन वालों का भय हट गया है इस कारण पहले तो रात में मशीन चलाते थे, लेकिन अब तो दिन में भी खुलेआम बोरिंग से उत्खनन हो रहा है। उनका कहना है कि तेंदुआ थाने के अंतर्गत ग्राम कार्या में अवैध उत्खनन जारी है।