शिवपुरी। पुलिस थाना देहात क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ ग्राम रायश्री में छेड़छाड़ी की घटना हुई युवती ने विरोध जताया तो आरोपी मौका पाकर वहां से भाग गए। बाद में युवती परिजनों के साथ पुलिस थाना देहात पहुंची और आरोपी के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना देहात में फरियादी रजनी पुत्री रामस्वरूप सिंह जाटव परिवर्तित नाम उम्र 13 वर्ष निवासी थाना देहात ने बताया कि वह ग्राम के बाहर अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी जब वह देर सायं घर जाने को हुई कि तभी उसे रास्ते में आरोपी अमर सिंह पुत्र छिंगा जाटव निवासी ग्राम राई थाना कोलारस मिला जिसने इस नाबालिग बालिका को पकडक़र उसके साथ अशलील छेड़छाड़ कर दी
जब युवती ने विरोध किया और शोर मचाया तो आरोपी वहां से मौका पाकर भाग गया। बाद में युवती ने अपने साथ हुई घटना को लेकर परिजनों को बताया जिस पर पिता के साथ पुत्री रजनी पुलिस थाना देहात पहुंची और आरोपी अमर सिंह जाटव के विरूद्ध धारा 354 ताहिए 7-8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कराया।
Social Plugin