राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली बाईक रैली | BADARWAS NEWS

0
बदरवास। जिले के बदरवास तहसील में 12 नवम्बर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाले जा रहे पथ संचलन के पूर्व माहौल बनाने हेतु शनिवार को नगर में विशाल बाइक रैली निकाली गई जो संपूर्ण नगर में भ्रमण करती हुई गढ़ी प्रांगण में जाकर संपन्न हुई । बाइक रैली का प्रारंभ दोपहर 1:00 बजे थाना प्रांगण में एकत्रीकरण से हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली हेतु कतारबद्ध निकलीं। बाइक रैली के आगे डीजे पर  राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीत चल रहे थे। 

उसके पीछे तीन सैकड़ा  से अधिक बाइक चल रही थीं जिन पर केसरिया पताकाएं लहरा रही थी।  एक किलोमीटर से अधिक लंबी बाइक रैली में स्वयंसेवक भारत माता की जय और वंदेे मात्रम का उदघोष करते हुए चल रहे थे।  रैली थाना प्रांगण से प्रारंभ होकर पंचमुखी मंदिर ,अंबेडकर कॉलोनी , कटरा मोहल्ला, पुरानाबाजार, मठ मोहल्ला, हनुमान कॉलोनी, बारई रोड, लक्ष्मीगंज, पुराना पेट्रोल पंप, स्टेशन रोड होते हुए श्री राम कॉलोनी, सड़ रोड, मंडी रोड, इंदिरा कॉलोनी, सब्जी मंडी होते हुए रिजौदी रोड, जैन कॉलोनी, ए बी रोड ,बस स्टैंड, भुवनेश्वरी मार्ग होते हुए गढ़ी प्रांगण पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। 

गौरतलब है कि यह बाइक रैली आरएसएस द्वारा 12 नवम्बर को निकाले जा रहे विशाल पथ संचलन की तैयारियों एवं नगर में माहौल बनाने हेतु आयोजित की गई थी। नगर में पथ संचलन की तैयारियां ब्यापक पैमाने पर चल रही हैं और स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन हेतु नगरवासी भी जोरशोर से पथ संचलन के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं।

आरएसएस का पथ संचलन आज निकलेगा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदरवास का तहसील स्तरीय विशाल पथ संचलन आज रविवार को थाना प्रांगण से दोपहर 1 बजे निकलेगा। संचलन पूरे नगर में अपने निर्धारित रुट पर निकलते हुए गढ़ी प्रांगण स्थित भुवनेश्वरी मंदिर पर इसका समापन होगा। पथ संचलन की तैयारियों में स्वयंसेवक दिनरात जुटे हुए हैं। जगह जगह स्वागत की तैयारियां नगरवासियों द्वारा की जा रहीं हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!