वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

शिवपुरी। वन वृत्त शिवपुरी एवं माधव राष्ट्रीय उद्यान के द्वारा 01 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2017 तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत आज 06 अक्टूबर को पर्यावरण एवं वन्यप्राणी संरक्षण जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। जागरूकता रैली में शिवपुरी के विभिन्न स्कूलों के एक हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर मानस भवन के सभागृह में समापन हुआ।

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान विभिन्न स्कूलों में हुई निबंध, चित्राकला, स्लोगन एवं पोस्टर राइटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को म.प्र. मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजू बाथम ने पुरूस्कार वितरण कर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वनों एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण करें। इनका मानव जीवन में विशेष महत्व है। 

शिवपुरी वृत्त की मुख्य वनसंरक्षक श्रीमती कमलिका मोहन्ता ने रैली का नेतृत्व किया। इस मौके पर माधव राष्ट्रीय उद्यान के संचालक एवं मुख्य वनसंरक्षक  एच.एस.मोहन्ता, वन मण्डलाधिकारी शिवपुरी लवित भारती, प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, उत्कृष्ट विद्याल क्रमांक -1 के वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित थे। रैली के व्यवस्थित रूप से संचालन में उपवन मण्डलाधिकारी बी.एस.यादव सहित अन्य वन्यकर्मियों एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।