पुलिस की धमकी से गुस्साए व्यापारी, लगाया अभद्रता का आरोप

शिवपुरी। शहर के कोर्ट रोड के कुछ व्यवसाइयों को बीती रात पुलिस ने दुकान से नीचे बुलाकर धौंस दे डाली। पुलिस के कुछ आला अधिकारी सडक पर वाहन ना रखने की समझाइश देने के लिए गए थे लेकिन उनके रौबीले अंदाज को लेकर व्यवसायियों में खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारी रौब गालिब करने के अंदाज में आए थे। 

उन्हें जो बात सभ्य तरीके से व्यवसायियों के पास जाकर कहना चाहिए थी उसके स्थान पर उन्होंने दूकानदारों को आरक्षक के हाथ सडक पर बुलवाया और उसके बाद धौंस देते हुए कहा कि आप लोग हमें जानते नहीं हो दो मिनिट में अक्ल ठिकाने लगा देगें। व्यवसायियों में शामिल इंका नेता सांवलदास गुप्ता के पुत्र दिनेश गुप्ता, आशीष जैन, जय शिव मेडीकल स्टोर के संचालक, आशीष मित्तल, अशरफ खान आदि ने कहा कि पुलिस को दीवाली जैसे त्यौहार पर केवल कोर्ट रोड पर जाम दिखाई देता है लेकिन माधवचौक के मॉल के साथ टेकरी पर जाम के हालात नजर नहीं आते जहां हर समय जाम के कारण माता बहिनें परेशान नजर आती हैं।