जुआ खेलते मिले तो खेर नहीं, पुलिस ने फिर दबौचे जुआरी

शिवपुरी। ताश की गड्डी के साथ होने वाले हार-जीत के दांवों को रोकने के लिए इन दिनों पुलिस का जुआरियों के विरूद्ध अभियान जारी है। जिसके चलते एक बार फिर कोतवाली और देहात पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर दर्जन भर जुआरी धर दबोचे ओर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी संजय मिश्रा के निर्देशन में सउनि राकेश सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर दबिश दी तो यहां ठण्डी सडक़ के समीप कॉम्पलैक्स में जुआ खेल रहे अनिल पुत्र बृजमोहन शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी करौंदी कॉलोनी, कल्लाराम पुत्र बुद्धाराम कुशवाह उम्र 39 वर्ष निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास कुशवाह मोहल्ला पुरानी शिवपुरी व दीपक पुत्र हरिशरण उम्र 5 वर्ष निवासी शिवपुरी को जुआ खेलते हुए पकड़ा। इन जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 3400 रूपये नगदी व ताश की गड्डी बरामद की।

इसके साथ ही देहात थाना प्रभारी सतीश चौहान के निर्देशन में जुआरियों पर कार्यवाही की गई जिसमें प्रआर अमृत लाल द्वारा अपनी टीम के साथ गौशाला में जुआ खेल रहे मक्खन पुत्र सुन्दर लाल आदिवासी उम्र 45 वर्ष निवासी गौशाला, राजाराम पुत्र चन्द्रभान यादव उम्र 28 वर्ष, राजभान पुत्र लल्लीराम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी इमलावदी थाना इंदार हाल निवासी गौशाला शिवपुरी को पकड़ा। इनके कब्जे से पुलिस ने 510 रूपये नगदी व ताश की गड्डी बरामद की। इन सभी जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।