आज यशोधरा राजे शहर में: पढिए पूरा कार्यक्रम

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में 20 सितम्बर 2017 को एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 20 सितम्बर 2017 को प्रात: 09 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर प्रात: 10.50 बजे ग्राम ठर्रा में पीआईयू द्वारा निर्मित हाईस्कूल भवन का निरीक्षण, लघु उद्योग निगम द्वारा छात्रावास भवन का उद्घाटन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगी। 

प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री के साथ जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेंगी। दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 02.15 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत श्री तिरूपति धाम के लिए शिवपुरी से 170 तीर्थ यात्रियों की विशेष ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगी। 

अपराह्न 03.30 बजे पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित पोहरी रोड़, महल बाउण्ड्री के पास एवं कोतवाली से सर्किट हाउस रोड के दोनों साईड वृक्षारोपण कार्य में भाग लेंगी। सांय 04.30 बजे शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।