संविदा साक्षरता प्रेक्षक बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर धरना स्थल पर बनाई रोटी और चटनी गुड़ खाकर किया अनूठा प्रदर्शन

शिवपुरी- आज के इस महंगाई युग में महज 2 हजार रूपये के वेतन से संविदा साक्षरता प्रेक्षकों के घर का भरण-पोषण नहीं होगा, ऐसे में साक्षरता प्रेक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अनूठा प्रदर्शन करते हुए रोटी बनाई और चटनी गुड़ के साथ उसका सेवन कर विरोध जताया। इनका उद्देश्य था कि वह इस महंगाई के युग में अल्प से वेतन से अपना गुजारा भत्ता नहीं कर पाऐंगें। 

यहां आदर्श प्रांती संविदा प्रेरक शिक्षक संघ के संरक्षक विवेक जैन, जिलाध्यक्ष सूरज रावत, सचिव धर्मेन्द्र सक्सैना, उपा.हरिओम शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम, प्रवक्ता रामकुमार परिहार, मीडिया प्रभारी हनुमंत रावत, सदस्य रामेश्वर सेन सहित ब्लॉक नरवर अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत, ब्लॉक पोहरी अध्यक्ष रामलखन वर्मा, सचिव दिनेश जाटव व महिलाओं में करैरा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रीता प्रजापति, पोहरी अध्यक्ष श्रीमती नीतू वर्मा, श्रीमती ममता वर्मा, नरवर अध्यक्ष श्रीमती दयावंती कुशवाह, रायश्री जाटव, पिछोर अध्यक्ष श्रीमती रानी जाटव, राजकुमारी मेहरा, रंजना दुबे, खनियाधाना अध्यक्ष श्रीमती सुमन जाटव, निशा शर्मा ने मिलकर धरना स्थल पर ही रोटियां बनाई और अपने संगठन के सभी साक्षरता प्रेरकों के साथ मिलकर चटनी और गुड़ के साथ रोटी खाकर अपनी व्यथा को शासन-प्रशासन के समक्ष बताया।

इन मांगों को लेकर बैठे हैं हड़ताल पर
संविदा साक्षरता प्रेरकों की मांग है कि लोक शिक्षा केन्द्र ग्रापं विकासात्मक गतिविधि एवं केन्द्र/राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का मुख्य केन्द्र बनाया जावे, मानदेय को वेतनमान में परिवर्तित किया जावे, स्थायीकरण हो, आगामी साक्षरता कार्यक्रम में समस्त प्रेरकों की भूमिका शत प्रतिशत रखी जावे, प्राथमिक स्तर से लेकर हाई स्तर तक गैर शैक्षणिक कार्य प्रेरकों द्वारा कराया जावे व परितोष भी दिया जावे एवं प्रेरकों की महापंचायत बुलाई जावे और संविदा साक्षरता प्रेरकों को भी अप्रशिक्षित शिक्षकों को जिस प्रकार से डीएलईडी पाठ्यक्रम कराया जा रहा है इनके साथ-साथ भारत मिशन योजनांतर्गत संविदा प्रेरकों को भी डीएलईडी कराया जावे।