
उल्लेखनीय है कि डॉ.धाकड़ द्वारा सन् 1995 में शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय पिछोर में अंग्रजी शिक्षक के रूप में पदस्थ होकर मुख्यालय पर भी अपनी सेवाए देते रहे। आपके द्वारा अंग्रेजी साहित्य में 102 कविताए और कन्या भ्रूण हत्या एवं बालश्रम उन्मूलन पर केन्द्रित दो एकांकी नाटक लिखे गए है।
डॉ.धाकड़ द्वारा अपने गुरू चंद्रपाल सिंह सिकरवार से प्रेरणा लेकर इंग्लिश एशोसिएशन को 2003 में शा.उ.मा.विद्यालय पिछोर, शिवपुरी के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रति रविवार को नि:शुल्क कक्षाए संचालित कर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाएं एवं स्पीकिंग इंग्लिश की कक्षाए ले रहे है। पुरस्कृत किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी, संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी।