शिवपुरी। आज नए आरटीओ कार्यालय का उद्धघाटन करने पहुंची यशोधरा राजे सिंधिया के आरटीओ ने पैर छूकर अभिवादन किया। एक अधिकारी द्वारा मंत्री के अभिवादन में पैर छूना चापालूसी की हद पार कर रहा है। हांलाकि यह पहला मामला नहीं है शिवपुरी का इससे पहले भी मंत्रीजी की चापालूसी में पैैर छून की प्रक्रिया चलती आई है।
आज शिवपुरी में आरटीओ कार्यालय के नए भवन का शुभारंभ था। इस मौके पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य अथित्यि में फीता काटने का कार्यक्रम रखा था। इसी दौरान मंत्रीजी का स्वागत करने जिला आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग स्टेज पर पहुंचे और चापालूसी की हद पार करते हुए मंत्री जी के पैर छूकर अभिवादन किया।
शिवपुरी जिले में बैसे तो सिंधिया राजवंश में पैर छूकर अभिवादन करने की प्रक्रिया चली आ रही है। इसमें चापालूसी की सीमाओं को पार करते हुए मंत्री जी के चरनों में अधिकारी नतमस्तक होते आए है। लेकिन साबजनिक तौर से आज फिर एक अधिकारी द्वारा पैर छूनकर चापालूसी करना समझ से परे हैै। इस पूरे मामले का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Social Plugin