कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही आरोपी जानलेवा हमला कर दिया जिससे सरदार सिंह लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में फरियादी थाने पहुंचा और मारपीट की शिकायत रन्नौद थाना पुलिस को की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम मुढरी निवासी सरदार सिंह पुत्र फुन्दीलाल लोधी सोमवार को अपने घर के सामने खड़े थे। तभी गांव का ही जयपाल लोधी आया और गालियां देने लगा जिसका विरोध करने पर जयपाल ने डंडे से वार कर दिया जिस कारण सरदार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणो की मदद से घायल को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। रन्नौद पुलिस ने फरियादी सरदार सिंह कि शिकायत पर आरोपी जयपाल सिंह लोघी पुत्र धीरज सिंह लोधी के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin