यशोधरा राजे कल करेंगी नए आरटीओ भवन का लोकापर्ण

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 09 अगस्त 2017 को एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सिंध जलावर्धन योजना का अवलोकन करेंगी, इसके साथ ही अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती सिंधिया 09 जुलाई को प्रात: 09.00 बजे सिंध जलावर्धन योजना के तहत डब्ल्यू.टी.पी. सतनवाड़ा एवं खुवतघाटी का अवलोकन करेंगी, प्रात: 10 बजे नवीन आरटीओ ऑफिस एबी रोड शिवपुरी में नवीन आरटीओ भवन का लोकापर्ण एवं ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंसों वितरण करेंगी। प्रात: 11.20 बजे सर्किट हाउस शिवपुरी में विधायक स्वेच्छानुदान के हितग्राहियों को एवं टोंगरा स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वेच्छानुदान के चैक वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी।

दोपहर 12 बजे पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन सडक़ो फिजीकल रोड शिवपुरी, टोंगरा पाली मार्ग (टाउन पोर्सन), व्हीआईपी सडक़, राजेश्वरी रोड, नबाव साहब रोड का निरीक्षण करेंगी। दोपहर 12.30 बजे वार्डों में जाकर सफाई का निरीक्षण, वार्ड की जनता से चर्चा करेंगी। दोपहर 01 बजे श्रीगुरू गोरखनाथ मंदिर, श्री कालियामर्दन मंदिर का निरीक्षण करेंगी। 

दोपहर 01.30 बजे से 02 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 02 बजे संघ कार्यालय शिवपुरी में जाएगी। दोपहर 02.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पीडब्ल्यूडी की सडक़ों की समीक्षा, मंदिर एवं धर्मशाला में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा, वार्ड सफाई एवं पत्रों की समीक्षा करेंगी। इसके उपरांत सांय 04.30 बजे झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।