बैराड़। जिले के बैराड नगर के समीप स्थित ककरौआ ग्राम के लठिया खेरे वाले हनुमान जी के मंदिर पर वीरवय मानव उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ. अनुराग त्रिवेदी एडवोकेट भटनावर द्वारा हनुमान जी के मंदिर पर 56 भोग भजन संध्या एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन संगीतमयी धुन के साथ किया गया। इस अवसर पर पाठ के उपरांत डॉ अनुराग त्रिवेदी द्वारा हनुमान जी की आरती के साथ.साथ भारत माता के चित्र पर पूजा अर्चना कर आरती की गई।
इस अवसर पर डॉ तुलाराम यादव द्वारा वीरवय मानव उत्थान समिति के कार्यो पर सूक्ष्म प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ अनुराग त्रिवेदी के मार्गदर्शन में यह समिति ग्रामिण क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण एवं वृक्षारोपण के कार्य सहित वनवासी भाईयों के हिर्ताथ कार्य कर रही है। इस अवसर पर समिति सदस्यों में अनुराग त्रिवेदी के साथ डॉ तुलाराम यादव उत्तम सिंह गुर्जर रामसेवक शर्मा, दीपक पचैरी, अरूण शर्मा, सुनील उपाध्याय व जोगी गोर्वधन कार्य कर रहे है।
इस धार्मिक आयोजन में बैराड नगर से भारत सुमन शर्मा अजय शंकर त्रिपाठी धीरज व्यास अखिल भारतीय किराड महासभा के जिला अध्यक्ष माखन सिंह धाकड पत्रकार सुनिल शमा प्रदीप त्रिवेदी राजकुमार शर्मा पुरूषोत्तम पिपलौदा वाले पवन स्र्वणकार डॉ प्रदीप भरद्वाज विनोद मडेनिया पोहरी से आशिष जमैनी हेमन्त भार्गव मोनू गौतम सहित कराहल से महेश भरद्वाज व ककरौआ नगर से मंदिर के शुभम मुदगल पुजारी सहित प्रहलाद चंद्र जी दयाल चंद्र जी देवेन्द्र शर्मा गिर्राज शर्मा कल्ला गुप्ता भवानी शंकर कन्हैया सरपंच ककरई अजमेर सिंह यादव, कल्याण सिंह यादव रामपुर्रा एवं दयाल चंद्र शर्मा सहित सैकडो नागरिकों सहित साधू संत उपस्थित थे। इस अवसर पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया।