बैराड़। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बैराड़ कस्बे में एक पुलिस आरक्षक को चार बदमाशों ने सरियों और लठीयों से पीट दिया। जिससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरक्षक के घायल होने पर पुलिस आरक्षक को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र बैराड़ पहुंची। जहां आरक्षक की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाने में पदस्थ आरक्षक मनोज जादौन 747 अपने बैराड़ थाने से बांरट तामील कराने पचीपुरा जा रहा था। तभी नई अनाज मण्डी के सामने आरोपी शिशुपाल रावत, बीरू रावत, कल्ला रावत और एक अन्य निवासी बैराड़ ने आरक्षक को जमकर लाठीयों और सरियों से पीट दिया। जिससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया र्है। हमले का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
Social Plugin