शिवपुरी। शहर के देहात थान पुलिस ने आज सुबह मझेरा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए वहां से रेत से पांच डंपरों को पकड़ा है और कार्यवाही के लिए मामले को मायनिंग विभाग को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार देहात थाना टीआई सतीश चौहान को सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि मझेरा क्षेत्र में कोपरा को धोने का कार्य किया जाता है जहां पांच डंपर अभी भी खड़े हुए हैं।
इस सूचना पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की और वहां से डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 0832, यूपी 93 एटी 3648, एमपी 30 एच 0457, एमपी 33 एच 1456 और एक बिना नंबर के डंपर को पकड़ लिया था।
इस सूचना पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की और वहां से डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 0832, यूपी 93 एटी 3648, एमपी 30 एच 0457, एमपी 33 एच 1456 और एक बिना नंबर के डंपर को पकड़ लिया था।
Social Plugin