शिवपुरी। जिले में पदस्थ पुलिस विभाग में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियो को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों में एसडीओपी करैरा अनुराग सुजानिया, जिला वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.हरिसिंह बराधिया, टीआई कोतवाली संजय मिश्रा, आरक्षक विजय मीणा, आरक्षक जागेश सिकरवार, सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव रावत, प्रवीण त्रिवेदी, अरूण वर्मा, टीआई देहात सतीश चौहान, टीआई कोलारस अवनीत शर्मा, टीआई नरवर सुरेश चंद्र नागर को पुरूस्कृत किया गया।
इसी प्रकार चौकी प्रभारी मगरौनी सुनील सिकरवार, थाना नरवर के सहायक उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक देवन्द्र परिहार, देशराज गुर्जर, टीआई बैराड ओ.पी.आर्य, टीआई पिछोर धर्मेन्द्र यादव, टीआई बदरवास पीपी मुदगल, थाना प्रभारी सतनवाडा जय सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक कोतवाली शिवपुरी आबिद खान, शाकिर अली सतनवाड़ा, प्रधानारक्षक बृजपाल तोमर, आरक्षक जितेन्द्र करारे, उपनिरीक्षक थाना सिरसौद सुरेश शर्मा, थाना प्रभारी दिनारा रामराजा तिवारी, थाना प्रभारी खनियांधाना विजयपाल जाट, थाना प्रभारी बामौरकलां कैलाश नारायण शर्मा, थाना प्रभारी भौती संतोष यादव को सम्मानित किया गया।
इस प्रकार प्रधान आरक्षको में प्रधानारक्षक हरदयाल जोशी, थाना प्रभारी छर्च दिनेश राजपूत, थाना प्रभारी सुरवाया हुकुम सिंह मीणा, थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, चौकी प्रभारी फिजीकल विकास यादव, सहायक सायबर सैल विकास चौहान, लाइ्रन आफिसर भृगुनाथ तिवारी, कंट्रोल रूम प्रभारी श्रीमती शैलेन्द्र सिंह, 18वीं वटालियन के प्रधान आरक्षक मुक्तेश्वर सिंह, आरक्षक सुनील शर्मा, कोतवाली शिवपुरी के आरक्षकगण संतोष वैश्य, सतवीर सिंह, अजय शर्मा, शकील खान, मुकेश सबीता, थाना प्रभारी तेदुआ रविन्द्रसिंह सिकरवार शामिल है।
Social Plugin