नेशनल लोक अदालत कल, 26 खण्डपीठ गठित

शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.बी.कुमार के मार्गदर्शन में 08 जुलाई 2017 को प्रात:10.30 बजे से जिला एवं तहसील स्तरों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस लोक अदालत में गठित 26 खण्डपीठों के माध्यम से पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण कराने पर पक्षकारों को उनकी कोर्टफीस भी वापस की जाएगी। 

लोक अदालत में विद्युत कंपनी के प्रकरणों हेतु प्रिलिटिगेशन स्तर पर आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान पर चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छ:माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी तथा न्यायालय में लंबित प्रकरणों हेतु आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 25 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छ:माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 

नेशनल लोक अदालत में गठित खण्डपीठों में शिवपुरी में पीठासीन अधिकारी के रूप में विशेष न्यायाधीश अजा/अजजा शिवपुरी अरूण कुमार वर्मा, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी देवीलाल सोनिया, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश डी.पी.एस.गौर, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश कमल इकबाल खां, अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी राजीव आप्टे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी शशिभूषण शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक अभिषेक सक्सेना, द्वितीय व्य.न्या.वर्ग-01 रविन्द्र कुमार शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो, शिवपुरी सुकामिनी प्रजापति, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो शिवपुरी श्रीमती नमिता बौरासी को नियुक्त किया गया है। 

इसी प्रकार तहसील न्यायालय करैरा में पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर जिला न्यायाधीश करैरा ए.के.त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश करैरा संजीव जैन, प्रथम व्य.न्या.वर्ग-एक श्रीमती मंजुल पाण्डेय, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो करैरा विपेन्द्र सिंह यादव, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो करैरा शरद कुमार लटौरिया, तहसील न्यायालय पिछोर में पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो श्री कौशल वर्मा, व्य.न्याया.वर्ग-दो पिछोर सुमित शर्मा।

व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो पिछोर श्रीमती सरिता जतारिया, तहसील न्यायालय कोलारस में पीठासीन अधिकारी के रूप में अति.व्य.न्याया.वर्ग-एक कोलारस शैलेष भारती भदकारिया, प्रथम अति.व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक कोलारस श्रीमती मोनिका आध्या, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो कोलारस जितेन्द्र कुमार शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो कोलारस श्रीमती शिखा अग्रवाल, तहसील न्यायालय पोहरी में पीठासीन अधिकारी के रूप में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक पोहरी मातादीन रजक, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो पोहरी धीरज कुमार, तहसील न्यायालय खनियांधाना में पीठासीन अधिकारी के रूप में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक खनियांधाना श्रीमती रश्मी बाल्टर तथा कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी में पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी श्री पी.के.शर्मा को नियुक्त किया गया है।