SBI का एक शाम उपलब्धियों के नाम कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी। एसबीआई के आरबीओ कार्यालय 5 द्वारा एक शाम उपलब्धियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन परिणय वाटिका में आयोजित किया गया। जिसमें शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर जिलों की 36 एसबीआई की बैंक शाखाओं के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्वालियर से पधारी ग्वालियर अंचल की उप महाप्रबंधक सुश्री जमुना लोहिया एवं आरबीओ 5 के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह तोमर ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री लोहिया द्वारा दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक डीपीएस तोमर ने क्षेत्र की सभी 36 शाखाओं द्वारा विविध क्षेत्रों में किए गए अथक प्रयासों की सराहना करते हुए क्षेत्र द्वारा वर्ष 2016-17 में अर्जित की गई उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि कई मोतियों को मिलाकर एक माला बनती है और स्टाफ ने उत्कृष्ठ कार्य कर माला पिरोने का कार्य किया है जो की सराहनीय है। 

उप महाप्रबंधक सुश्री जमुना लोहिया ने कहा कि बैङ्क्षकंग के क्षेत्र में एसबीआई द्वारा निरंतर की जा रही प्रगति के लिए समस्त स्टाफ व अधिकारियों को अच्छा कार्य करने के लिए हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की प्रथम कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि बैंक व शासन की सभी योजनायें आमजन तक पहुंचायें। ताकि सभी लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। 

उन्होंने बैंकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पारितोषक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां बैंक स्टाफ द्वारा दी गई। जिसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, काव्य पाठ, व एकल गायन की प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सतेन्द्र सिंह भदौरिया सहायक प्रबंधक ने हास्य व्यंग से किया।

कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक सतेन्द्र शर्मा शाखा माधव चौक, श्योपुरकला मुख्य प्रबंधक एकेएस चौहान, मुख्य प्रबंधक अशोकनगर अर्षी जी,न्यूब्लॉ शाखा प्रबंधक डीपी शर्मा सहित सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। एकल नृत्य व सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां आस्था पन्ना, लता शर्मा, सीमा, हेमंत, ऋषिता शर्मा, व उदिता शर्मा द्वारा दी गई। गायन की प्रस्तुति रिंबेश सिंह सेंगर व अंकिता बंसल ने दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य प्रबंधक उम्मेदमल गोलेचा, धर्मेन्द्र सिंह रावत, रमेशचन्द्र भाटी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मंच का संचालन आस्था पन्ना व अंशुल शर्मा द्वारा किया गया है।