टेंकर से पानी भरने को लेकर विवाद, टेंकर चालक को जमकर पीटा

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के पीएसक्यू लाईन में पानी के टेंकर से पानी भरने को लेकर टेंकर चालक की जमकर लात घूसो से मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत फरियादी ने देहात थाने में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार फरियादी धनीराम पुत्र बाबरिया जाटव उम्र 35 साल निवासी गौशाला शिवपुरी ने जब अपने टेंकर से पीएसक्यू लाईन में पानी भराने के लिए आया तो वहां आजाद खान, बंटी उर्फ राहुल सिंह ने मेरे टेंकर को रोककर जबर्दस्ती पानी भरने की बात कह कर टेंकर चालक धनीराम को जाति सूचक गालियां देते हुए अपने दरवाजे के आगे पानी टेंकर खड़ा कर पानी भरने लगे। 

जब इस बात से मना किया तो चालक की मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत टेंकर चालक ने देहात थाने में की जिस पर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 34 ताहि 3(1) 3(2) 5 क एससीएचटी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
  
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!