प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल के छात्र का एमपी की मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान


शिवपुरी। शहर के नबाब सहाब रोड़ पर संचालित प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल के एक छात्र ने अभी हाल ही में घोषित हुए रिजल्ट में कक्षा 12 में एग्रीकल्चर संकाय के छात्र ने मध्यप्रदेश की टॉप टेन सूची में जगह बनाकर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है। 


जानकारी के अनुसार पंकज कुमार वर्मा पुत्र सरबन लाल वर्मा जो कि शहर में संचालित प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल का छात्र है। ने अभी हाल ही में आए कक्षा 12 के रिजल्ट में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। पंकज का नाम टॉप टेन में शामिल होने पर मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भोपाल बुलाकर सम्मानित किया। 

पंकज अब आगे आईएएस की तैयारी कर कलेक्टर बनना चाहते है। उन्होने अपनी सफलता का श्रैय अपने माता पिता ,स्कूल के संचालक उम्मेद वर्मा, डायरेक्टर नीरज वर्मा अपने शिक्षक प्रदीप वर्मा, परमाल दांगी, श्री निवास वर्मा,सुनील कुमार धाकड़ और देवेन्द्र शर्मा को दिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!