
जहां नागरिकों ने शीतल शरबत का आनंद लिया। शरबत वितरण के अवसर पर मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा आमंत्रित किए गए विद्युत विभाग के डीजीएम सुबोध सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिन्होंने अपने हाथों से लोगों को शरबत पिलाया।
शरबत वितरण सुबह 11 बजे से देर शाम तक किया गया। इस दौरान मानव वेलफेयर सोसायटी के संयोजक संतोष शिवहरे ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विद्युत विभाग के डीजीएम सुबोध सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
शरबत वितरण के अवसर पर मानव वेलफेयर सोसायटी के संयोजक संतोष शिवहरे के साथ राजेश ठाकुर, योगेन्द्र सिंह तोमर, व्हीपी पटेरिया, अतुल सिंह, विवेक श्रीवास्तव, रवि तिवारी, अनुराग जैन, राजेन्द्र राठौर, रामेश्वर राठौर, राजीव भाटिया, अंकित सक्सेना, विवेक शिवहरे, संतोष वर्मा, हरिओम गोयल, नीतिन गोयल, अशोक चंदेल, मुन्ना खा सहित अनेकों सदस्यगण मौजूद रहे।