यशोधरा राजे कल मड़ीखेडा में इंटैकबैक का करेंगी अवलोकन

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 23 एवं 24 मई 2017 को जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। श्रीमती सिंधिया 23 मई को रात्रि 08.15 बजे मड़ीखेड़ा पहुंचकर सिंध जलावर्धन योजनांतर्गत इंटैकबैल पर चल रहे कार्य का अवलोकन करेंगी और रात्रि विश्राम मड़ीखेड़ा रेस्ट हाउस पर ही करेंगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती सिंधिया 24 मई 2017 को प्रात: 09 बजे से 10 बजे तक शोक संतृप्त परिवारों से भेंट करेंगी, प्रात:10 बजे से नाला सफाई का अवलोकन, नगर पालिका शिवपुरी की निर्माणाधीन सडक़ों का अवलोकन, प्रात: 10.30 बजे दीनदयाल रसोई में भोजन वितरण, प्रात: 11 बजे नगर पालिका की सडक़ों का भूमिपूजन, प्रात: 11.30 बजे से हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रवीण्य सूची में आए विद्यार्थियों के लिए क्रोमबुक वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। 

दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस में टोंगरा स्वसहायता समूह की महिलाओं से भेंट एवं चैक वितरण करेंगी। दोपहर 01 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल संरक्षण कार्यशाला में जलावर्धन योजना एवं स्वच्छता एवं नाला सफाई की समीक्षा करेंगी। अपराह्न 03 बजे ग्राम चंदावनी एवं खोड पहुंचकर भाजपा संगठन ग्राम केन्द्र भ्रमण की समीक्षा करेंगी। अपराह्न 05 बजे खोड़ पहुंचकर लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित पड़ोरा से पिछोर वाया खोड़ सडक़ का भूमिपूजन एवं शिवपुरी विधायक कप कबड्डी का फाईनल मैच में भाग लेंगी। शाम 06.30 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।