समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण है अंत्योदय : देवेन्द्र भार्गव

शिवपुरी : भाजपा का विस्तारक जिला प्रशिक्षण स्थानीय परिणय वाटिका आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता उपाध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम अवधेश नायक, जिला संगठन मंत्री देवेन्द्र भार्गव् पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, मंचासीन थे। सर्व प्रथम प्रशिक्षण वर्ग में अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा कि आज हमारे संगठन के प्रणेता, पर्यावरण विद, कुशल संगठक केन्द्रीय राज्य मंत्री अनिल माधव दवे का हृदयाघात से दु:खद निधन हो गया है। 

वह संपूर्ण राष्ट्र व भाजपा के लिए अपूर्णिय क्षति है। इस पर भाजपा जिला शिवपुरी की ओर शोक संवेदना व्यक्त की तथा आगामी सात दिवसीय समयदानी कार्यकर्ताओं को ग्राम केन्द्र स्तर पर सकारात्मक मानसिकता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। 

वर्ग के मुख्य वक्ता अवधेश नायक ने विचार रखते हुए पं. दीनदयाल जी के जीवन पर व्याख्यान देते हुए कहा कि आर्थिक योजनाओं और आर्थिक प्रगति का माप समाज में ऊपर की सीढ़ी पर पहुंचे हुए व्यक्ति नहीं बल्कि सबसे नीचे के स्तर पर विद्यमान व्यक्ति से होगा। अंत्योदय अर्थात समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण है। वर्ग को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री देवेन्द्र भार्गव ने कहा कि जनसंघ को बनाने, बढ़ाने का यदि किसी एक व्यक्ति को श्रेय दिया जा सकता है तो वह उपाध्याय जी है। 

देखने में सीधे साधे, मौलिक विचारक, कुशल संगठन कर्ता, दूरदर्शी नेता, सबको साथ लेकर चलने का गुण अपने जीवन में प्रकट किया। ऐसे ही व्यक्तित्व के साथ कार्यकर्ता को इन गुणों का अनुशरण करते हुए भाजपा विस्तारक सात दिन के लिए सकारात्मक मानसिकता के साथ ग्राम केन्द्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पहुंचकर केन्द्र व मध्य प्रदेश सरकार की जनहितैशी योजनाओं उज्वला योजना, पीएम आवास, कृषि बीमा, स्वच्छ भारत, जननी सुरक्षा, लाड़ली लक्ष्मी, मुख्य आवास योजना, कन्यादान योजना आदि जन-जन तक पहुंचाकर मतदान केन्द्र स्तर पर भाजपा का संगठन विस्तार करेंगे। 

वर्ग को संबोधित करते हुए अजय खैमरिया ने सात दिवसीय विस्तारकों की कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। समयादानी प्रत्येक मदान केन्द्र पर पहुंचकर बैठक, स्वच्छता, दीवार लेखन, प्रचार प्रसार के बारे में बताकर ग्राम केन्द्र सम्मेलन आयोजित करना तथा शासन की योजनाओं को बताकर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 10-10 नए कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन का विस्तार करेंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला पदाधिकरी, जिला कार्य समिति, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चो के अध्यक्ष, महामंत्री समयदानी व व्यवस्थापक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अशोक खण्डेलवाल आभार जिला महामंत्री ओमी गुरू व वर्ग गीत अमित भार्गव द्वारा प्रस्तुत किया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!