अतिशेष सूची में भारी विसंगतियों को लेकर संयुक्त मोर्चा सौंपेगा आज जिलाधीश को ज्ञापन

शिवपुरी। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में जारी माध्यमिक अतिशेष शिक्षकों की सूची में भारी विसंगतियॉ व्याप्त होने एवं प्राईमरी शिक्षकों द्वारा प्रेषित की गई सही दावे आपत्तियों को अमान्य किये जाने से शिक्षकों एवं अध्यापकों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। 

संकुल प्राचार्यों द्वारा विद्यालयों में छात्र संख्या व कर्मचारियों की सही जानकारी अपडेट न करने से समूचा शिक्षा जगत परेशान है। शिक्षकों द्वारा विभाग के चक्कर लगाने के बावजूद सही जानकारी न देने से कर्मचारी संघ सकते में आ गये हैं। संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ आज 22 मई को शांय 4:30 पर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपेगा। 

अध्यापकों के साथ इस ज्ञापन में अन्य कर्मचारी संघ भी शामिल होंगे। अध्यापकों की ओर से धर्मेन्द्र रघुवंशी, राजकुमार सरैया, अरविन्द सरैया, वन्दना शर्मा, मनमोहन जाटव, संजय भार्गव, सुनील वर्मा, सतीष वर्मा, दिलीप त्रिवेदी, मनीष शर्मा, राजू शर्मा पिपरघार, वीना गोलिया , प्रतिभा गंधर्व, गौरव शर्मा, कृष्णा रावत, शैली चतुर्वेदी, मंजू शर्मा, मोहर सिंह,संतम सिंह, अनिल मलावरिया आदि ने विरोध व ज्ञापन में अधिक से अधिक शिक्षकों व अध्यापकों से शामिल होने की अपील की है।