नर्मदासेवा यात्रा मैं अमरकंटक पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता : सुशील रघुवंशी

शिवपुरी । शिवपुरी नगर मंडल भाजपा की कार्यसमिति बैठक संगठन मंत्री देवेंद्र भार्गव जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, ओम प्रकाश शर्मा गुरु, ओम प्रकाश जैन, धैर्यवर्धन शमा, भानू दुबे, दिनेश रावत के आतिथ्य में संपन्न हुई। इस बैठक का शुभारम्भ संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल, श्यामप्रसाद,राजमाता विजयाराजे जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री देवेंद्र भार्गव ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी 15 मई को नर्मदा सेवा यात्रा के समापन अमरकंटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में होगा जिसमें मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ता 14 मई को राबना होंगे साथ ही भाजपा द्वारा विस्तारक योजना के अंतर्गत 21 से 27 मई तक 7 दिवस कार्यकर्ता ग्राम केंद्रों तक पहुंच कर संगठन के विस्तर का कार्य करेंगे।

बैठक में जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता ग्राम केन्द्रों तक पहुंच कर मतदान समिति का गठन करेंगे जिसमें प्रभावशाली लोगों को शामिल करना है तथा 7 दिवक के कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण,जनसंपर्क मतदान प्रभारी व संयोजकों से संपर्क कर संगठन का विस्तार करेंगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से हरिओम राठौर, अभिषेक शर्मा, पंकज समाधिया,अन्नू समाधिया,अभिषेक शर्मा (बट्टे),जिले के पदाधिकारी डॉ.राकेश राठौर,मुकेश चौहान,डॉ.रीता गुप्ता, सरोज धाकड़, दीपेश फण्डीस, लक्ष्मी जाटव, हरवीरसिंह चौहान तथा नगरमंडल के अरुण पंडितजी,मट्टू खटीक, शिवम् दुबे, संदीप भार्गव, राजकुमार शर्मा, केपी परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!