पेयजल समस्या से परेशान वार्ड वासियों ने सीएमओ निवास का किया घेराव

शिवपुरी। शहर में पेयजल संकट दिन प्रतिदिन गहराता चला जा रहा है और शहर की जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है आज सुबह वार्ड क्रमांक 32 के दो दर्जन से अधिक निवासी पानी की समस्या लेकर सीएमओ निवास पर पहुंचे जहां नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह और सीएमओ रणवीर कुमार से चिलौद पर बनाई गर्ई पानी की टंकी को भरवाने की मांग की । 

वार्ड वासियों ने बताया कि उक्त टंकी का शुभारंभ स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया था। लेकिन उदघाटन कार्र्यक्रम के बाद से ही उक्त टंकी में पानी नहीं भरा गया। जिससे गर्मियों में वार्ड 32 सहित आसपास सहित अन्य वार्र्डों में भी पेयजल की समस्या गहरा जाती है। 

वार्ड वासियों ने सीएमओ को बताया कि उक्त टंकी की सफाई कराकर उसमें टेंकरों से पानी भर दिया जाए तो पांच वार्डों की जनता को होने वाली पेयजल समस्या समाप्त हो जाएगी। वार्ड वासियों की इस मांग पर सीएमओ ने टंकी का निरीक्षण करने की बात कहकर उसे जल्द भरवाने का आश्वासन दिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!