
जानकारी के अनुसार फरियादी लखन पुत्र खुमान सिंह जाटव उम्र 49 साल ने रिपोर्ट दर्ज करार्ई की मेरी पुत्री अपने मातन वाले कुएं पर गई थी तभी हम सभी लोग अपने घर के काम करने के लिए गांव में आ गए थे और दोपहर 3:30 बजे जब मैं कुआ पर पहुंचा तो वहां पुत्री नहीं थी।
जिसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा तब गांव के लोगों ने बताया कि जिगना निवासी अखिलेश जाटव वहां आया था और उसके साथ तुम्हारी पुत्री जा रही थी। इस बात की जानकारी लगते ही लखन ने बगैर देर किया इस बात की रिपोर्ट दिनारा थाने में दर्ज करा दी।