जिले में 14 किंव्टल प्लास्टिक की पोलिथिन जप्त

शिवपुरी। राज्य शासन द्वारा लोक हित में मध्यप्रदेश में प्लास्टिक थैलियों के उत्पादन, भण्डारण, परिवहन, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु कल आदेश जारी किए गए थे। जिसके पालन में शिवपुरी जिले में प्लास्टिक थैली विक्रय एवं संग्रहण करने वाले प्रतिष्ठिनों की आज जांच की गई। जांच के दौरान जिले में लगभग 14 क्विंटल प्लास्टिक थैली जप्त की गई है। 

कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी पोलिथीन बैग के क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने हेतु जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग में स्थानीय नगरीय निकायों एवं संबंधित विभागों के सहयोग से पोलिथीन बैग विक्रय करने एवं संग्रहण करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

निर्देशों के तहत शिवपुरी अनुभाग में अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी रूपेश उपाध्याय ने दुकानों की जांच कर लगभग 03 क्विंटल पोलिथीन बैग जप्त किए गए। इसी प्रकार करैरा अनुभाग में अनुविभागीय दण्डाधिकारी करैरा  सी.पी.प्रसाद एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा नरवर एवं करैरा में लगभग 02 क्विंटल 60 किलो पोलिथीन बैग, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर संजीव जैन के नेतृत्व में पिछोर अनुभाग में लगभग 65 किलो पोलिथीन बैग, इसी प्रकार अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी अंकित अष्ठाना द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान 10 किलो से अधिक पोलिथीन बैग जप्त किए गए। 

इसी प्रकार तहसील कोलारस में नायब तहसीलदार श्रीमती नीलम परसेडिया द्वारा की गई कार्यवाही में 7 क्विंटल, तहसील बदरवास में तहसीलदार  एम.एस.कलथूरिया द्वारा लगभग 01 क्विंटल पोलिथीन बैग जप्त किए गए। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!