11 मई को 11 बजे आईटीआई अभियान का शुभारंभ करेंगी : यशोधरा राजे

शिवपुरी। युवाओं के हुनर को विकसित कर उन्हें हुनरमंद बनाने के मकसद से 'रोजगार की पढ़ाई और चलें आईटीआई' अभियान सम्पूर्ण प्रदेश के साथ शिवपुरी जिले में भी 11 मई को प्रात: 11 बजे खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आईटीआई शिवपुरी में शुरू करेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना का शुभारंभ भी होगा। 

अभियान के तहत खासतौर पर मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं कौशल्या योजना सहित अन्य कौशल विकास योजनाओं से युवाओं को जोडा जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों को आईटीआई में प्रवेश करने के लिये प्रेरित करने के प्रयास प्रमुखता से किए जाएगें। 

यह अभियान चार चरणों में चलेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढ़ रहे/ड्राप आउट विद्यार्थियों को क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रस्तावित मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं कौशल्या योजना से लाभांवित करने के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है।