
अभियान के तहत खासतौर पर मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं कौशल्या योजना सहित अन्य कौशल विकास योजनाओं से युवाओं को जोडा जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों को आईटीआई में प्रवेश करने के लिये प्रेरित करने के प्रयास प्रमुखता से किए जाएगें।
यह अभियान चार चरणों में चलेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढ़ रहे/ड्राप आउट विद्यार्थियों को क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रस्तावित मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं कौशल्या योजना से लाभांवित करने के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है।