GEETA PUBLIC SCHOOL: आर्ट फैकल्टी शुरू, सिविल सर्विसेज तथा CLET की कोचिंग मिलेगी

शिवपुरी। शहर के स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में अपना रूतबा जमाने वाले स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल ने अब अपनी नई फैकल्टी प्रारंभ कर दी। इस बात की सूचना स्कूल प्रबंधन ने देते हुए बताया है कि यह फैकल्टी शिवपुरी के छात्रों का सिविल सर्विसेज तथा क्लेट के प्रति बढ़ते हुये रूझान को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ की है।

गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने कक्षा 11 एवं 12 सीबीएसई में कला संकाय (आर्ट) को जोड़ दिया है तथा कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को स्कूल में ही भोपाल तथा कोटा के बड़े कोचिंग सेंटरों से टाईअप किया गया है। जिसमें समय से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके।

इसके साथ ही बौद्धिक एंव मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक रूप से मजबूत, साहसी व निडर बनाने के लिए आर्मी ट्रेनिंग कैंप की तरह ही स्कूल ने संभाग का पहला कम्पलीट एडवेेंचर पार्क जिसमें 20 से अधिक आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक प्रशिक्षण दिया जायेगा इसके लिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के एक्सपर्ट के साथ एग्रीमेंट किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!