
जानकारी के अनुसार आरोपी आरिफ खान पुत्र जमील खान निवासी पीएचक्यू लाईन पुरानी शिवपुरी पर संजय कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने पूर्व में छेडख़ानी सहित मारपीट का मामला दर्ज कराया था। विगत 23 मार्च को सुबह 10 बजे पीडि़ता अपनी माँ के साथ विष्णु मंदिर से दर्र्शन करके पुरानी शिवपुरी में स्थित माँ के घर बाजार से होकर जा रही थी। तभी बीच बाजार में आरोपी आरिफ मिल गया और उसने पीडि़ता को रोक कर उससे पुराने मामले में राजीनामा करने का दवाब बनाने लगा। जब महिला ने राजीनामा करने से इंकार किया तो आरोपी ने महिला का बीच बाजार में ही चीर हरण कर डाला।
पीडि़ता ने जब आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसमें डंडा मार दिया और लातघूंसो से मारपीट कर दी इस घटना में पीडि़ता के सिर और हाथ में चोटें आई हैं।