
जानकारी के अनुसार हरीराम कल्याण आदिवासी निवासी लुकवासा अपने घर से मजदूरी करने पूरे परिवार सहित गांव में ही गया हुआ था। अचानक अज्ञात कारणों के चलते गरीब के आशियाने में आग लग गई। धीरे-धीरे उक्त आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घर में रखे खाने पीने के सामान सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। अब इस गरीब आदिवासी को पेट की चिंता सताने लगी। तभी गांव के ही सरपंच ने उसे तत्काल मदद मुहिया कराई।