गरीब आदिवासी का आशियाना जला, अब खाने के पड़े लाले, सरपंच ने दिखाई मानवता



लुकवासा। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के लुकवासा चौकी क्षैत्र में एक गरीब आदिवासी युवक का आशियाना उस समय जलकर राख हो गया जब वह अपने घर से गांव में ही मजदूरी करने गया हुआ था। यह गरीब आदिवासी जरूरत से ज्यादा गरीब है। जिसका आशियाना जलते ही उसके भूखे मरने की नौवत आ गई। तभी गांव के ही सरपंच लालाराम यादव ने मानवता दिखाते हुए गरीब युवक के परिवार को खाने पीने का सामान दिलवाया। 

जानकारी के अनुसार हरीराम कल्याण आदिवासी निवासी लुकवासा अपने घर से मजदूरी करने पूरे परिवार सहित गांव में ही गया हुआ था। अचानक अज्ञात कारणों के चलते गरीब के आशियाने में आग लग गई। धीरे-धीरे उक्त आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घर में रखे खाने पीने के सामान सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। अब इस गरीब आदिवासी को पेट की चिंता सताने लगी। तभी गांव के ही सरपंच ने उसे तत्काल मदद मुहिया कराई।