एसपी कोठी के पास खुली शराब की दुकान का विरोध, बैनर फाड़े

शिवपुरी। पूरे प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब दुकानों की टेण्डर प्रक्रिया होने के बाद नए ठेकेदारों के सामने दुकान खोलने की समस्या हो गई है वैसे तो दुकान कहाँ पर चलानी है उसके भी आबकारी विभाग के नियम है किंतु शराब दुकान संचालकों द्वारा सभी नियम ताक पर रखकर दुकानों का संचालन कर रहे है। 

ऐसा ही एक मामला हाथीखाने का सामने आया है, जहाँ पर पास ही ठाकुर बाबा का मन्दिर है और चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस अधीक्षक की कोठी है और रिहायशी इलाका होने के बाबजूद शराब दुकान खोली गई है। इसी दुकान का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने दुकान का बैनर फाडक़र नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। 

स्थानीय लोगों का कहना था कि हमारे द्वारा जनसुनवाई में इस दुकान को हटाने के लिए आवेदन दिया किंतु कोई भी सुनबाई नही होने से हमने यह कदम उठाया है। 

पिछोर में भी रैली निकालकर किया कलारी का विरोध
आजकल पूरे जिलेभर में बस्ती में संचालित कलारियों का विरोध देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज पिछोर के वार्ड क्रमांक 11 में स्थित कलारी का स्थानीय महिला एवं पुरुषों ने रैली निकालकर विरोध किया। इसके बाद शराब की दुकान को हटाने के लिए एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। 

इनका कहना है
शराब दुकान ठेकेदार को समझा दिया है वो नई जगह ख़ोज रहा है जल्द है दुकान हट जायेगी।
संजय मिश्रा, टीआई कोतवाली
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!