गर्मी से त्रस्त लोगों की प्यास बुझाने चाचा चलित प्याऊ का शुभारंभ

शिवपुरी- झांसी-कोटा फोरलेन पर अपने एक परिजन की हादसे में हुई मौत को लेकर अन्य कोई दुर्घटना घटित ना हो इसे लेकर चाचा गिफ्ट गैलरी के संचालक अम्बरीश चाचा द्वारा एक संकेतक लगा दिया गया। इस संकेतक से लंबे समय से कई हादसे जहां होनेे से बचे तो वहीं अब गर्मी के सीजन में आमजन की भावना को ध्यान में रखते हुए ठण्डे शीतल पेय के रूप में नि:शुल्क चलित प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। 

यह प्याऊ लक्ष्मीनारायण मंदिर से भरी जाती है। प्रतिदिन सुबह 9 सेे लेकर शाम 8 बजे तक बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदार, राहगीर एवं आमजन को इस ठण्डे शीतल से नि:शुल्क पानी पिलाया जा रहा ह जिसकी स्थानीय लोग भी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे है।

इस प्याऊ के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है साथ ही स्वयं अम्बरीश चाचा इस चलित प्याऊ को चलाते है और जन-जन को पानी पिलाते है। इस चलित प्याऊ के शुभारंभ पर अम्बरीश चाचा को समाजसेवी अमन गोयल, राजेश गोयल रजत, आनन्द गोयल, केशवदास, हरज्ञान प्रजापति, कुलदीप, राजेन्द्र जैन, सारांश जैन सहित अन्य स्थानीय लोग बधाई देने वालों में शामिल है।