
ज्ञापन में मांग की गर्ई है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्र्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति मूल सूचकांक के साथ जोड़ते हुए बढ़ार्ई जाए। छात्रों के लिए नए छात्रावास भवन बनाए जायें और प्रत्येक छात्रावास में कम्प्यूटर नेट एवं बायफाई की सुविधा के साथ रोजगार पत्रिकायें एवं समाचार पत्र भी मुहैया कराए जायें।
खेल सामग्री की व्यवस्था हो, कोचिंग सेंटर की व्यवस्था की जाए तथा छात्रवृत्ति का समय पर भुगतान हो। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को नि:शुल्क बस की सुविधा उपलब्ध हो।
ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने कुल 18 मांगें रखी है और अल्टीमेटम दिया है कि यदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए विवश होगी।
