शिवपुरी। बाल्मिक समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं अजाक्स जिलाध्यक्ष कमल किशोर कोडे ने एक प्रेस बयान में बताया कि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती मनार्ई जाएगी। शिवपुरी में यह आयोजन बाल्मिकी समाज द्वारा कम्युनिटी हॉल गांधी पार्र्क में रखा गया है।
समारोह सुबह 8:30 बजे नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह और उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार, राजकुमार विजय डायरेक्टर उपस्थित रहेंगे। कार्र्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्र्पित करने के बाद उनके जीवन पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा।