कागज के टूकडे पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के लिए फर्नीचर स्वीकृत

शिवपुरी। इस बार के लोकसभा के चुनाव के दौरान कागज के टूकडे पर स्वीकृत नाम से निरूपित होने वाले कॉलेज का काम धीरे-धीरे आगे बड़ रहा है। इसी तारतम्य में इस कॉलेज के लिए फर्नीचर खरीदने की स्वीकृती भी आ गई है। 

लोकसभा चुनाव के दौरान शिवपुरी मेडीकल कॉलेज की स्वीकृति को लेकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच लम्बा विवाद चला था और मुख्यमंत्री ने शिवपुरी मेडीकल कॉलेज की स्वीकृति को बोगस करार देते हुए कहा था कि कागज के टुकड़े से मेडीकल कॉलेज का निर्र्माण नहीं होता।

लेकिन अब शिवपुरी मेडीकल कॉलेज को न केवल प्रदेश सरकार ने स्वीकृति दे दी है बल्कि मेडीकल कॉलेज के लिए फर्र्नीचर, उपकरण एवं स्टाफ की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है। कल केबिनेट  बैठक में इस आशय की स्वीकृति का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। 

शिवपुरी मेडीकल कॉलेज की प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. ज्योति  बिंदल ने बताया कि कॉलेज भवन तो बनना शुरू हो गया है और कल जो स्वीकृति कैबिनेट से मिली है वह इस दिशा में दूसरा बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि फर्र्नीचर उपकरण आदि तो सरकार उपलब्ध करायेगी। 

कॉलेज की फैकल्टी और स्टाफ के लिए अब मेडीकल काउन्सिल ऑफ इंडिया के लिए पत्राचार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विदित हो कि मेडीकल कॉलेज की निर्माण एजेंसी पीआईयू है। जिसने कॉलेज भवन को बनाए जाने का काम गुजरात के जेपी गु्रप को दे दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!