
जानकारी के अनुसार फरियादी रामवती (परिवर्तित नाम) उम्र 22 वर्ष निवासी भदेरा बीते रोज हनुमान जयंती के अवसर पर कत्थामिल हनुमान मंदिर पर दर्शन करने गई थी तभी वहीं बछौरा निवासी रिंकू कुशवाह, रवि कुशवाह वहां आ गए और उन्होंने महिला का रास्ते चलते बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया। इस बात की जानकारी महिला ने अपने पति को दी जिस पर दोनों आरोपियोंं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।