शिवपुरी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह 16 अप्रैैल को होने थे लेकिन अचानक शासन ने यह तारीख बदलकर 29 अप्रैल कर दी। परन्तु जब कन्याओं के परिजनों ने अपनी आपत्ति दर्ज करार्ई और बताया कि शादी के कार्ड आदि छप चुके हैं और मेंहदी लग चुकी है तो कलेक्टर ने जनसुनवार्ई में घोषणा की कि विवाह पूर्व निर्धारित तिथि 16 अप्रैल को ही होंगे। इससे कन्याओं के परिजनों ने राहत की सांस ली है।
कल जनसुनवार्ई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह बंधन में बंधने जा रहीं कन्याओं के परिजनों ने कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को बताया कि अचानक शासन ने विवाह की तिथि 16 अप्रैल से बदल कर 29 अप्रैल कर दी है।
जिससे उनके समक्ष संकट आ खड़ा हुआ है क्योंकि सभी रिश्तेदारों को 16 अप्रैल शादी की सूचना दे दी गर्ई है और विवाह के कार्ड आदि भी छप चुके हैं। परिजनों ने कलेक्टर को विवाह के कार्ड भी दिखाए।
कुछ परिजनों ने तो यहां तक कहा कि ऐसी स्थिति में यदि विवाह की तिथि 29 अप्रैल की गर्ई तो वे जहर खाकर मर जायेंगे। क्योंकि इस स्थिति में उनका जो सामाजिक अपमान होगा उसे वह सहन नहीं कर पायेंगे।
कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि उनका विवाह 16 अप्रैल को ही होगा और उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।